Halloween party ideas 2015

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना की। 


 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम में, पूजा-अर्चना कर बाबा केदार से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की।


Shribadrinath and kedarnath on deepawali festival 2024


 दीपावली के अवसर पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति एवं दानीदाताओं  द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को  फूलों से सजाया गया।

दीपावली एवं कपाट बंद होने के अवसर हेतु श्री केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया।




श्री केदारनाथ धाम 30 अक्टूबर।श्री केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली पश्चात भैयादूज रविवार 3 नवंबर को प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद हो रहे है।


बीते कल मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में श्री भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये इस तरह कपाट बंद की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। 

श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ मंदिर को दीपावली तथा कपाट बंद होने के अवसर हेतु  मंदिर समिति एवं दानीदाताओं  द्वारा   10 क्विंटल  से अधिक फूलों से सजाया जा रहा है बताया कि 17 नवंबर को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो रहे है 4 नवंबर को तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं 20 नवंबर को द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो रहे है।


गंगोत्री मंदिर समिति तथा यमुनोत्री मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी में कहा गया कि श्री गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट 2 नवंबर को बंद होने है जबकि जबकि यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 नवंबर को भैया दूज के दिन बंद हो रहे है। इस तरह इस यात्रा वर्ष चारधाम यात्रा समापन की तरफ है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.