ऋषिकेश :
यमकेश्वर की हेंवल घाटी मे एक दुर्लभ प्रजाति का कच्छुआ देखा गया | पूर्व सैनिक व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने बताया की कछुवा अचेत अवस्था में हेवल घाटी में विचरण करता हुआ दिखाई दिया था |जिसकी कवच नुमा पीठ पर कुछ निशान थे।| शायद किसी ने उस पर पत्थर मारने का प्रयास किया होगा| जिससे कछुवा के मजबूत रक्षा कवच के उपरी हिस्से में कुछ चोटें देखने को मिली | क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अपने साथी महेश दीपक व सोहित की मदद से तुरंत इस दुर्लभ प्रजाति के कछुवा का रेस्क्यू किया गया| जिसकी सूचना उन्होंने राजा जी पार्क प्रशासन सहित लालढांग रेंज के उच्च अधिकारियों को दी |पार्क प्रशासन की ओर से फ़ोरेस्टर अंकित सैनी व बीट सहायक धर्मेंद्र राणा सूचना मिलते ही हेंवल घाटी पहुँचे |जहां पर सुदेश भट्ट द्वारा ये दुर्लभ प्रजाति का कछुवा वन अधिकारियों को सौंपा गया |वन्य जीवों के प्रति वन विभाग की इस त्वरित कार्यवाही के लिये क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने पार्क प्रशासन व लालढांग रेंज अधिकारियों के सहयोग के लिये धन्यवाद किया |
एक टिप्पणी भेजें