देहरादून:
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार लोगों की समस्याएं,अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण।
जनता दरबार मे आज आईं कुल 135 शिकायतें प्राप्त हुई,
जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राप्त हो रही शिकायतों की प्रकृति को गंभीरता से समझते हुए त्वरित कार्यवाही/ निस्तारण करने के दिये निर्देश।
जिनमे से अधिकांश शिकायतों का डीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया।आज अधिकतर शिकायते भूमि कब्जा, सीमांकन, आपसी विवाद, आपदा, शिक्षा आदि से संबंधित आईं।
उन्होंने कहा कि जनता दरबार लगाने का उद्देश्य यही है कि हम लोगो की शिकायतों और समस्याओं को सुने और उनका त्वरित निदान करें।कहा कि अधिकांश बार देखने मे प्रतीत होता है कि जनता को अपने कार्याे के लिए विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान भी जल्दी नही होता है।ऐसे में कलेक्ट्रेट में फरियादी अपनी फरियाद लेकर आते हैं।जहां संबंधित अधिकारियों को शिकायतों और समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया जाता है।
वहीं भूमि सम्बन्धी मामलों पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को कार्यवाही को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता की समस्याओं को दूर करें और यदि उनकी समस्याओं का समाधान नही होता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, शालिनी नेगी. जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की कार्यशैली में आया बदलाव, हो रहें त्वरित एक्शन कड़ी कार्यवाही*
*उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।*
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में आज एसडीएम सदर और केंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने गढ़ी केंट के टपकेश्वर क्षेत्र में सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के मद्देनजर व्यापक स्तर पर चिह्नीकरण की कार्यवाही की।चिन्हीकरण की कार्यवाही टपकेश्वर मंदिर से गढ़ी कैंट चौक तक की गई।जहां आज कुल 52 भवनों/प्रतिष्ठानो को चिन्हित किया गया।
सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।साथ ही समस्त चिन्हित अतिक्रमित भवन/प्रतिष्ठान स्वामियों को सड़क पर किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए।एसडीएम सदर हरिगिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।इसके क्रम में सड़क पर भवन और प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जा रहा है।इसके उपरांत समस्त चिन्हित स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा।नोटिस के पश्चयात सड़क पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस अवसर पर सीईओ कैंट बोर्ड हरेन्द्र सिंह,राजस्व विभाग ,सिंचाई विभाग,पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें