Halloween party ideas 2015


Shri gangotri samiti


 गंगोत्री धाम मे श्री  पंच मन्दिर् समिति के चुनाव आम सहमति से संपन्न हुए जिसमे  उपजिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में संपन्न हुए त्रैवार्षिक चुनाव मे रावल धर्मानंद सेमवाल  को अध्यक्ष व रावल सुरेश सेमवाल  को एक बार पुनः सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।


इस अवसर पर रावल अनुज सेमवाल  को उपाध्यक्ष, सुशील सेमवाल जी को कोषाध्यक्ष, जय कृष्ण सेमवाल  को सयुक्त सचिव, और सदस्य के रूप में रावल चंडी प्रसाद सेमवाल , सतीश सेमवाल , अभिषेक सेमवाल जी, संतोष सेमवाल ,  प्रेमदेव सेमवाल , प्रदीप सेमवाल , एवं सुनील सेमवाल  का मनोनयन हुआ है। 


इस अवसर पर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने नई कार्यकारिणी को अपनी बधाई देकर सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की ।

अपने बधाई संदेश मे उन्होंने कहा कि-

मै श्री ५मन्दिर समिति गंगोत्री धाम की नई कार्यकारिणी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ सम्प्रेषित करता हूँ, माँ गंगा की कृपा से आप सभी का कार्यकाल सेवा और समर्पण की मिसाल बने। आपके उज्जवल भविष्य और सफल कार्यकाल हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ! माँ गंगा आप सभी के सकल मनोरथ पूर्ण करें।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.