Halloween party ideas 2015


1955 से स्थापित श्रीरामलीला कमेटी सुभाष बनखंडी में हुआ श्रीराम का राजतिलक, कलाकार हुए पुरस्कृत


ऋषिकेश :



1955 से स्थापित सुभाष बनखण्डी श्रीरामलीला में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार गोदवानी और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व खिलाड़ी शिवानी गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।


बनखण्डी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला की शुरुआत नंदीग्राम से हुई। यहाँ भरत प्रभु राम का इंतज़ार करते हैं। तभी हनुमान जी पहुंचकर श्रीराम के आने की सूचना देते है। इसके बाद श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण अयोध्या पहुंचते है। 


यहाँ वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार गोदवानी और अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच व खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने प्रभु श्रीराम का तिलक लगा व मुकुट पहनाकर राज्याभिषेक किया। इस मौके पर श्री गोदवानी ने कहा कि बनखण्डी में लंबे समय से रामलीला का आयोजन संस्कृति का संवाहक है। कहा कि रामलीला हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, इसमें आने वाले हर एक नागरिक को सीख मिलती है। रामलीला प्रेरणादायक मंच है। यहाँ मंचन करने वाले कभी जीवन में निराश नहीं हो सकते है।


कराटे कोच व खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने रामलीला मंचन के सुंदर आयोजन के लिए कमेटी की टीम को बधाई दी। कहा कि रामलीला में हर एक किरदार सीख देता है। प्रभु राम से हमें एक आज्ञाकारी पुत्र, सच्चे जीवनसाथी सहित सत्य की राह में चलने की सीख मिलती है। इसी तरह लक्ष्मण जी द्वारा बड़े भाई की परछाई के रूप में भातृ प्रेम की सीख मिलती है, माता सीता के रूप में पतिव्रता धर्म निभाने वाली महिला, रावण के रूप में अभिमानी होते हुए भी कभी गलत नियत से माता सीता को न देखने की भी सीख मिलती है।


इस अवसर पर कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, ज्योति सिंह सजवाण, निवर्तमान पार्षद राजेश दिवाकर, रोहताश पाल, हुकुम चंद, निर्देशक मनमीत कुमार, बाली पाल, सतीश पाल, संजय शर्मा, मिलन कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल धीमान, सुरेंद्र कुमार, अशोक मौर्य, दीपक जोशी, मनोज गर्ग, महेंद्र, ललित शर्मा, नित्यानंद, सुभाष पाल, सागर कालड़ा, अजय राजभर, पवन पाल, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, भविष्य, अपार गर्ग, लविश पाल, लविश धीमान, कार्तिक धीमान, आयुष ठाकुर, पीयूष कश्यप, आशु पाल, अक्षय, रमेश कोठियाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.