उत्तरकाशी:
काशी में हिंदुओं को एकसूत्र में बांधेंगे–स्वामी दर्शन भारती
उत्तरकाशी में अवैध मस्जिद के खिलाफ काशी के संगठन एक मंच पर आ गए है।
प्रशासन द्वारा मांगी गई सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत टैक्सी स्टैंड भटवाड़ी के ऊपर वरुणावत पर्वत के नीचे बनी मस्जिद को अवैध मस्जिद बताया गया,जबकि अब उसे वैध बताया जा रहा है, ऐसा कहना है संगठनों का।
इसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने 24नवंबर को अवैध मस्जिद के खिलाफ विरोध जताने का निश्चय किया है।
स्वामी दर्शन भारती काशी विश्वनाथ की नगरी आकर काशी की जनता व हिंदू संगठनो को संबोधित करेंगे।
स्वामी दर्शन भारती का कहना है कि पूर्व में प्रशासन द्वारा सूचना अधिकार में मस्जिद को अवैध क्यों बताया और अब मस्जिद को वैध बताए जानें के प्रमाणों के साथ हिंदू संगठनों और उत्तरकाशी की जनता को स्पष्ट कर संतुष्ट भी करना होगा।
एक टिप्पणी भेजें