महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में शांति, समृद्धि और सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर अपर निदेशक श्री आशिष कुमार त्रिपाठी और उपनिदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सूचना निदेशालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
आन्दोलनकारियों का योगदान सदा रहेगा याद : त्रिवेन्द्र*
देहरादून:
रामपुर तिराहा कांड की 30 वीं बरसी पर सांसद हरिद्वार और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को श्रंद्धांजलि दी। वहीं, प्रदेशभर में शहीदों को याद कर नमन किया।
श्री रावत द्वारा रामपुर तिराहा कांड की 30वीं बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि आन्दोलनकारियों के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हम आज के दिन को अनेक रूपों में मनाते हैं। देश की आजादी के लिए अहिंसा और सत्याग्रह के के सिद्धान्त पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का उद्घोष कर देश के सैन्य शक्ति को प्राथमिकता देने वाले और किसानों की मजबूती के लिए कार्य करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है।
*महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में किये गए श्रद्धा सुमन अर्पित।*
आज 02 अक्टूबर 2024 को महात्मा गांधी एवं श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में ''रघुपति राघव राजा राम" की सुर ध्वनि के बीच महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया गया व पुष्प अर्पित किए गए।
माल्यार्पण के पश्चात सेनानायक, SDRF श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा गांधीजी व शास्त्रीजी के पदचिन्हों पर चलते हुए सदैव अहिंसावादी व सत्यवादी रहने का संदेश दिया गया व अहिंसा व शांति को बढ़ावा देने, सभी मनुष्यों का सम्मान व आदर, सदैव सच्चाई का समर्थन व विश्व में शांति व सौहार्द व एकता स्थापित करने की शपथ भी ली गयी। माल्यापर्ण कार्यक्रम के उपरांत SDRF वाहिनी में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया।
इसके अतिरिक्त राज्य भर में व्यवस्थापित SDRF पोस्टों पर भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्ष एवं उल्लासपूर्वक मनाया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के पुण्य अवसर पर आज दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय सहित उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
पुलिस महानिदेशक महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से महात्मा गाँधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज में समानता, साम्प्रदायिक सदभाव और प्रेम फैलाने का प्रयास करने और एक सुदृढ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर श्री अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री वी मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/पी एंड एम, श्री नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री आनंद शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। राजकीय जूनियर हाई स्कूल की बालिकाओं द्वारा रामधुन एवं सारे जहां से अच्छा गीत गए गए।
इस अवसर पर उत्तराखंड महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही ।
अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की तथा गांधीजी एवं राष्ट्रीय शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया ।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा गांधी जी का दर्शन व्यक्तित्व एवं कृतित्व के साथ ही स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर अपने विचार रखें तथा सभी से इन महानुभावों की जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई।
इस अवसर पर नगर निगम परिसर में सफाई एवं श्रमदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें