ऋषिकेश :
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री मधुबन आश्रम द्वारा नगर में भव्य श्री जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। आश्रम के परमाध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल आदि ने जगन्नाथ भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना की।
गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित मंदिर परिसर से यात्रा की रवानगी से पूर्व मंत्री डॉ अग्रवाल ने जगन्नाथ भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना और छप्पन भोग चढ़ाया गया। मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने भगवान बलदेव, सुभद्रा औरर श्रीकृष्ण जी की 27वीं झांकी निकालने पर मधुबन आश्रम को बधाई दी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि रथ यात्रा का विशेष महत्व है ऐसी मान्यता है कि रथ के आगे झाड़ू लगाने तथा रथ को रस्सी के सहारे खींचने से इस सांसारिक जीवन में दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता। भगवान उन्हें इस जन्म के बाद मोक्ष प्रदान करते हैं।
इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के साथ रथयात्रा के आगे झाड़ू लगाया और भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन कर देश और प्रदेश की उन्नति की कामना की। साथ ही रस्सी के सहारे रथ को खींचा।
मधुबन आश्रम से शुरू हुई 27वीं रथयात्रा का हरिद्वार व लक्ष्मण झूला मुख्य मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा के साथ विधिवत पूजा की गई।
यात्रा में डांडिया सहित राधा माधव कीर्तन मंडली के भजनों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा में साधु-संत सहित नगर तथा आस-पास क्षेत्र जाए श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शम्भू पासवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, नवीन अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।
ऋषिकेश :
नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विभिन्न जनपदों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आकर उनमें हमेशा उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है। कहा कि वर्तमान समय में खेल के बेहतर अवसर एवं संसाधन मौजूद हैं। युवा अपने प्रयासों से निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे उन्हें भविष्य में निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा खेल के प्रति लगन और अनुशासन, जीवन में नई ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गये है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के शुभारंभ से खेल को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया गया है। ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग एवं सुविधाएं दी जा रही है। हर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों पर भारत के कदम निरंतर बढ़़ रहे हैं।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। इस वर्ष मेडल प्राप्त करने वाले 31 खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां मिली हैं। कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष के 3900 खिलाड़ियों को 1500 प्रति माह छात्रवृत्ति दी जा रही है। खेल छात्रावास में रहकर तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते को 175 से बढ़ाकर 225 कर दिया गया है। ग्रामीण स्तर पर ओपन जिम के लिए 10 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, पूर्व प्रधान खदरी सरोप सिंह पुंडीर, पूर्व जिपंस सुनीता उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, कार्यक्रम संयोजक महावीर उपाध्याय, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, प्रधानाचार्य खदरी इंटर कॉलेज डीएस कंडारी, मनीराम रयाल, मोहन रावत, सतीश रावत, रोशन उपाध्याय, अमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुनील थपलियाल ने किया।
ऋषिकेश :
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपनी विधानसभा ऋषिकेश में मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार जी की उपस्थिति में संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही विधानसभा ऋषिकेश में सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा प्रताप सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
ऋषिकेश :
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा दीपावली मेला आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दी प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न स्टॉल, बच्चों के लिए झूला आकर्षण का केंद्र रही।
गुरुवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित ऋषिकेश दीपावली मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री डॉ अग्रवाल ने लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की सराहना करते हुए कहा कि मेले के जरिए क्लब सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटा कर उनकी मदद करता है। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि मेले से ऋषिकेश के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच मिलता है, जो कि सराहनीय है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने मनोरंजन से भरपूर लायंस क्लब रॉयल दीपावली मेला के लिए क्लब को बधाई दी। इस मौके पर शहरवासियों के लिए मनोरंजन की दृष्टि से फुल पैकेज साबित हुआ। हर वर्ग के लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले का प्रमुख आर्कषण रैम्प पर जलवा बिखेरती शहर की खूबसूरत माँडल रही जिन्होंने मिस ऋषिटकेश प्रतियोगिता में कदमताल कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा शहर की प्रतिभाओं ने भी डांस एवं सिंगिंग की शानदार प्रस्तूतियों से अपने टेलेंट का जलवा बिखेरा।
इस अवसर पर शहर के हजारों लोगों सहित क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा, सचिव अभिनव गोयल, कोषाध्यक्ष सागर गोयल, मेला चेयर पर्सन धीरज मखीजा, आशीष अग्रवाल, पंकज चंदनानी, प्रतीक कालिया, सुशील छाबड़ा, अरविंद किंगर, राही कपाडिया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा, ऋषभ जैन, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें