डोईवाला:
न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने कहा कि पिछले कुछ समय साइबर अपराधों में काफी बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में जागरूकता से ही साइबर ठगी से बचाव किया जा सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी जानकारी साझा न करें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दि प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल भानियावाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को साइबर अपराध व लेंगिक अपराध से बचाव के लिए जानकारी दी गई। साथ ही छात्रों द्वारा न्याय मामलों से जुड़े सवालों पर न्यायायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने विस्तार से जानकारी दी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने कहा कि साइबर अपराध का मुख्य कारण हमारे दारा अपरिचित लोगों पर भरोसा कर उन्हें अपने फोन व बैंक खातों की जानकारी साझा करना है। कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी कार्य के बहाने आपके फोन अथवा बैंक खाते की निजी जानकारी मांगी जाती है तो हमें उनसे ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं न करें। न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल वशिष्ठ ने छात्राओं को लैंगिक अपराध से बचाव के लिए गुड टच व बेड टच की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी एस.आई. सुमित चौधरी ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रों को वाहन संचालन नहीं करना चाहिए। यदि कोई नाबालिग वाहन संचालन करता है तो उस दशा में उसके अभिभावक के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
पैनल एडवोकेट मनीष धीमान व स्कूल प्रबन्धक मनिन्दर जुनैजा ने छात्रों को नशीले पदार्थों का सेवन करने से होने वाले नुकसान के प्रति जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमति रविन्द्र कौर जुनैजा, प्रबन्धक दिनेश त्रिपाठी, स्वेता अग्रवाल, शिवानी डबराल, दीपक रावत, अंजुला अग्रवाल, विजेन्द्र भट्ट आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें