डोईवाला;
.मेल्विन जॉन स्कूल में दीपावली मेला लगाया गया। इस अवसर पर प्री नर्सरी से कक्षा चार तक के विद्यार्थियों ने दीया डेकोरेशन वॉल हैंगिंग दिवाली कार्ड और पाँच से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने बनाई रंगोली।
इस मौके विद्यालय मैनेजर सुरेश कुमार शर्मा और अतिथि विक्रम सिंह नेगी जी तथा लायंस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य विदुषी शर्मा तथा अध्यापकों के द्वार बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया गया रंगोली प्रतियोगिता में कक्ष सप्तम प्रथम तथा आठ द्वितीय आई
एक टिप्पणी भेजें