Halloween party ideas 2015


जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील जनता दर्शन/जनसुनवाई आयोजित कर समस्याएं सुनी। 



सरकार द्वारा दिए गए पट्टो पर अधिकार के लिए वर्षो से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे फरियादियों की समस्या को डीएम ने मौके पर किया निस्तारित। 


जनसेवक कार्य जनता की समस्या का निस्तारण करना, अपने दायित्वों को समझे अधिकारीः डीएम 


नगर निगम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर गाड़ियों की पार्किंग को लेकर पुलिस विभाग को व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के दिये निर्देश



ऋषिकेश तहसील में जिलाधिकारी ने सुनी आम जनता की समस्याऐं,संबंधित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के दिये निर्देश

 जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में बिजली, पानी, अतिक्रमण, पार्किंग, सड़क आदि से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई। खदरी निवासी एक शिकायकता द्वारा शिकायत की गई की उनको पट्टे प्राप्त हुए थे किन्तु सभी के पट्टे आनलाईन हो गए हैं जबकि उनका पट्टा आनलाईन रिकार्ड में नही चढा, जिस पर जिलाधिकारी ने 02 घंटे के भीतर कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए। 

उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को अभियान चलाते हुए सड़कों गलियों को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। 

वहीं परिवार नियोजन योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुए पट्टो पर अधिकार न मिलने तथा वर्षो सें सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने वाले फरियादियों की व्यवस्था को सुनते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यदि पूर्व में दिए गए पट्टो में भूमि सम्बन्धी कोई पेच है तो सम्बन्धितों के नए जगह पर पट्टे आवंटित करने की कार्यवाही करे।


जनता दर्शन/जनसुनवाई में लगभग 100 से अधिक फरियादियों की शिकायतें प्राप्त हुई।यहां जिलाधिकारी ने विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना।कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ पर पार्किंग को लेकर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को वृहद्स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए।क्षेत्र में आवारा पशुओं के घूमने और लोगो को चोटिल होने की घटना पर उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए पशु वाहन बढ़ाया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत खदरी, एवं रानीपोखरी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सरकारी भूमि का अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए। 


कहा कि जनसेवक का कार्य जनता की सेवा करना है।यदि जनता को किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है। एक जनसेवक होने के नाते उनका यही प्रयास है कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार से परेशानी ना होने के साथ ही उनकी अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जाए।

जिलाधिकारी ने तहसील तहसील परिसर का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को ठीक नही पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश  स्मृता परमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार सहित समस्त जिलाधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे। 


*जिलाधिकारी सविन बंसल ने  राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का किया  औचक निरीक्षण।*



*बिना सूचना के चिकित्सालय पंहुचे डीएम।*


*स्वयं वाहन चलाकर चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी*


*जिलाधिकारी ने लाइन में लगकर बनाई ओपीडी पर्ची*


*चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक*


*मरीज एवं तीमारदारों की सुध लेने चिकित्सालय पंहुचे डीएम।*


*जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल,*


*सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी*


 *निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे  लिटाए जाने पर जताई गहरी नाराजगी*


*चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक, वार्ड खाली होने पर पूछा कारण*


 *चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ  चिकित्सक  तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।*


*चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक  के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश*

*राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज*

*चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में*



*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब*


*गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी  चिकत्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी,*


 *मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।*


*आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद,*

  

*मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।सीएमओ से रिपोर्ट तलब*


*चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर ,50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।*


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में अव्यवस्था  देख आग बबूला हुए डीएम*

*सहायक संभागीय अधिकारी  कार्यालय की कार्य प्रवृति पर, डीएम नाराज*

*बड़ी कार्यवाही संभव,* 

*डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी खाली बैठे पाए गए, जबकि अपनी बारी को लेकर भटक रहे थे लोग।* 

*कार्यालय के बाहर खड़े थे ऐसे लोग, जिनका कार्यालय से नही था कोई काम, डीएम ने जताई गहरी नाराजगी*

*कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के दिए, एआरटीओ को निर्देश*

*कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य,*


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.