Halloween party ideas 2015


जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, अधिकारी/टीम नियमित गस्त पर रहेंगे: डीएम।

 करवाई टीम पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शामिल।

 संचालित गोदाम पर नहीं मिला स्टॉक रजिस्टर एवं लाइसेंस।


देहरादून: 

Raid on crackers godown



 जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गस्त करने के कड़ी निर्देश दिए।


 जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में उन्होंने आज आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर बॉक्स के गोदाम पर छापामारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमित पर कार्रवाई करते हुए गोदाम  को सीज कर दिया।


 जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम  मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा  सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक  कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।


डीएम के  निर्देश पर एक अतिरिक्त नई बस क्रय करने हेतु  कार्यादेश जारी। मसूरी में नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित होगी बस सेवा


देहरादून :


मसूरी में नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित होगी बस सेवा
DM savin Bansal



 जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर एक नई बस का क्रय आदेश जारी कर दिया है। जनमानस की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने त्वरित एक्शन लेते हुए बस सेवा संचालित करने तथा नई बस क्रय करने के निर्देश गए थे। एसडीएम मसूरी डीएम के निर्देशों के परिपालन हेतु निरंतर सक्रिय भूमिका में कार्य कर रही है।


मसूरी में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई में जनमानस के नगर बस सेवा चलाने के अनुरोध पर  नगर पालिका परिषद की झड़ीपानी, बर्लोगंज, एकेडमी गेट बस सेवा शुरू कर दी गई है। 


मॉल रोड मसूरी में बैरियर के लिए 6  पीओएस मशीन के लिए कार्यादेश जारी

  देहरादून :


 जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में भ्रमण के दौरान मॉल रोड बैरियर पर पर्यटकों कि सुविधा एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए हाथ से पर्ची काटने के बजाय पीओएस मशीन लगाने के निर्देश नगर पालिका मसूरी को दिए थे, जिसके अनुपालन में

टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन  के लिए भी कार्यादेश  जारी कर दिए हैं।


-

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.