ऋषिकेश:
दिनांक 16/10/2024 को नगर निगम की टीम द्वारा त्रिवेणी घाट ,देहरादून रोड और वीरभद्र मार्ग , AIIMS के समीप वाले बाबा काली कमली के बाहर लगे सभी रेहडी ठेली खोखे आदि द्वारा किए गए सभी 50 अतिक्रमण कारियो के खिलाफ़ अभियान चलाया गया
जिसमे अतिक्रमण के दौरान 2 चालान काटे गए जिनसे 900 रुपए का अर्थदंड वसूला गया और सभी को हटाया गया। साथ ही एक ठेली, टीन चादर केन तवा तसला आदि को जप्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें