ऋषिकेश :
अटल उत्कृष्ट राजकीय कॉलेज छिद्दरवाला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी ओमवीर सैनी के नेतृत्व में मंगलवार को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थपलियाल ने स्वयंसेवियों को रक्तदान के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी |राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा चकजोगीवाला में प्रत्येक घर में जाकर घर के सदस्यों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया गया |रक्तदान करने के महत्व को भी बताया और उनके प्रपत्र पर हस्ताक्षर भी लिए गये ।इस मौके पर स्वयं सेवियों ने विद्यालय में वापस आकर जलपान किया |इस दौरान विद्यालय के मैदान मे स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और विद्यालय का सौंदर्यकरण किया गया।
इस अवसर पर पंकज कुमार बिज्लवाण, सुरेंद्र मोहन गोदियाल,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, अजीत बिष्ट, धन सिंह राणा ,श्रीमती अंकिता त्यागी ,स्मिता चौहान, अनीता सेमवाल,चंदी रावत, यशी शर्मा, सुनैना ,प्रिया ,सानिया, राणप्रीत अनुज जेठूडी,लक्ष्मण चौहान, आकाश ,आयुष आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें