Halloween party ideas 2015

 महंत जयराम दास एवं डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा किया गया

अयोध्या :

Sharad poornima ayodhya


अयोध्या के कनक भवन मार्ग पर स्थित श्रीराम आश्रम के मुख्य द्वार पर ईस्कान एवं आश्रम द्वारा शरद पूर्णिमा से कार्तिक पूर्णिमा तक चलने वाला भण्डारा/प्रसादम् का शुभारम्भ किया गया।


 यह कार्य ईस्कान बैंग्लौर के प्रमुख पद्मश्री मधु पंडित के प्रेरणा से किया जायेगा। इसका शुभारम्भ महंत श्री जयराम दास एवं ईस्कान के पैट्रन तथा मा0 उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डा0 मुरलीधर सिंह शास्त्री द्वारा किया गया। यह अनवरत चलने वाला भण्डारा है।


 प्रत्येक दिन 1 बजे से 3 बजे तक प्रसादम् सभी को निःशुल्क दिया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति/भक्त लाभ उठा सकता है। इस अवसर पर ईस्कान के श्री रसराज दास, राहुल दास एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


कोई भी व्यक्ति इस भण्डारे में सहयोग देना चाहता है तो सम्बंधित व्यक्तियों से सम्पर्क कर सकता है। 


इससे जुड़े लोगों को सभी प्रकार से मदद भी किया जायेगा। आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.