डोईवाला/ दूधली :
सुसवा नदी का रौद्र रूप नांगल बुलंनदा वाला में सुरक्षा बांध टूटने के साथ हाथी दीवार के साथ सिमलास सिंचाई नहर सुसवा नदी की भेंट चढ़ गयी है।
गांववालों का कहना है कि पहले भी इसकी जानकारी देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई अतः अब गांव को भी खतरा बढ़ गया है.
गांववालों का मानना है कि सुसवा नदी किसी भी पल दूधली क्षेत्रों के गांवों में भारी तबाही मचा सकती है. शासन प्रशासन की लापरवाही से हमारे गांव उजड़ सकता है.
एक टिप्पणी भेजें