Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश;

Elephant destroyed crops


 छिददरवाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत  साहब नगर वार्ड संख्या 05 के ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों द्वारा पिछले 2-3 दिनों से लगातार धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान लगातार चिंतित हैं और उन्होंने मोतीचूर के रेंजर को कई बार सूचना दी, लेकिन अब तक वन विभाग से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है।


*किसानों का रोष और चिंता*

क्षेत्र के  किसान सुशीला देवी, श्री कुल बहादुर राणा, रूद्र शमशेर बहादुर राना, और प्रकाश राना ने बताया कि उनकी मेहनत की फसलें हाथियों के उत्पात के कारण पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं। किसानों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की है और वन विभाग की उदासीनता पर आक्रोश  जताया है।


ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे अपनी फसलों और जान-माल की सुरक्षा के लिए खेतों में लाइट लगाते हैं, तो उन्हें डर है कि इससे हाथियों को नुकसान हो सकता है, जिससे और अधिक दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।


*स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की उदासीनता*

मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य गीता रावत ने बताया कि उन्होंने भी वन विभाग को कई बार सूचना दी थी। हालांकि, वन विभाग ने केवल आश्वासन दिया है, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा नेता अम्बर गुरूंग ने भी वन विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह क्षेत्र राजा जी नेशनल पार्क के पास स्थित है, और इसके बावजूद पार्क के अधिकारियों ने सूचना के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया है।


*क्या है आगे की राह?*

वन विभाग की लापरवाही से परेशान किसानों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। धान की फसलों के नुकसान से किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या वन विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करेगा और इस समस्या का समाधान निकालेगा, या फिर ग्रामीणों की पीड़ा यूं ही जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.