उत्तराखंड का एक और लाल प्रमोद डबराल ,ने देश पर न्यौछावर किये अपने प्राण। आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक भरत चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के जवान सदैव अपने देश पर जान न्योछावर करने को तैयार रहते है। इस दुखद घड़ी में पूरा प्रदेश जवान के परिवार के साथ है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने दुख जताते हुए शहीद डबराल को श्रद्धांजलि दी । बता दें कल “जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 2 गढ़वाल राइफल में तैनात अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग निवासी प्रमोद डबराल शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि जवान के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को.
एक टिप्पणी भेजें