Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

Cycle rally by nagar nigam rishikesh on day NCAP


 Internation Clean Air Day  के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम(NCAP)  के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर फाटक होते हुए नेपाली फार्म तथा वापसी में त्रिवेणी घाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया  गया।


 रैली में लगभग 100 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने प्रतिभाग किया।  विशेष रूप से पहाड़ी पेडलर्स, ऋषिकेश साइकिल क्लब तथा विभिन्न विद्यालयों के NCC कैडेट तथा अन्य छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग किया गया। कुल 26 किलोमीटर से अधिक साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छ वायु ,जीवन की पहली और जीवंत पर्यंत  की आवश्यकता की थीम में आयोजित की गई।


 साइकिल रैली को श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। श्री कुसुम कंडवाल द्वारा अपने संबोधन में पर्यावरण की स्वच्छता एवं साइकिल के प्रोत्साहन पर बल दिया गया।


 इसके साथ ही इस अवसर पर त्रिवेणी घाट में ''स्वच्छ वायु ,जीवन की प्रथम आवश्यकता'' विषय पर एक विचार गोष्ठी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की उद्घाटन में डॉक्टर मीनू सिंह कार्यकारी निदेशक  एम्स ऋषिकेश द्वारा किया गया।  निदेशक  एम्स द्वारा स्वच्छ वायु की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए ऋषिकेश की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर काम करने का संदेश दिया गया।


इस अवसर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।  वृक्षारोपण त्रिवेणी घाट क्षेत्र में किया गया।

इस अवसर पर श्री चंद्रकांत सहायक नगर आयुक्त, श्री रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त नगर निगम, श्री डी  ए स  गुसाई राज्य आंदोलनकारी , विनोद  जुगराण पर्यावरणविद तथा नगर निगम के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा उपस्थित हुए।

[07/09, 17:35] Sdm Diwala Sjailendr: नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गठित स्वयं सहायता समूह निकुंज द्वारा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर निकुंज स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वयं तैयार किए गए पौधे एवं कंपोस्ट खाद का उपयोग किया गया।


 शैलेंद्र सिंह नेगी नगर  आयुक्त ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गई कि दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश से जुड़ी हुई 22 स्वयं सहायता समूहो  की 100 से अधिक महिलाओं को  नर्सरी विकसित करने, कंपोस्ट खाद बनाने तथा अन्य विभिन्न विषयों में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा इस क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.