*जनपद देहरादून- कालसी क्षेत्रान्तर्गत लालढांग के पास एक ट्रक खाई में दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को प्रातः 03:20 बजे पुलिस थाना कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कोटि रोड पर खादर के पास एक ट्रक (UK16 CA 2438) खाई में गिर गया है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू के उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पहुंचकर ज्ञात हुआ कि ट्रक में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसने खाई में गिरने से पहले ही ट्रक से छलांग लगा दी थी जोकि सुरक्षित है।
एसडीआरएफ जवानों द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन के आसपास सर्चिंग अभियान चलाकर आवश्यक सामान को जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
एक टिप्पणी भेजें