Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Unknown vendors jam Doiwala -Bhaniyawal-Dehradun  Highway


बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला क्षेत्र में रानीपोखरी से लेकर के  भानियावाला डोईवाला हाईवे तक बाहरी फल-सब्जी विक्रेता के खड़े रहने हाईवे पर जाम लगाने एवं बिना वेरिफिकेशन के बाहरी राज्यों के निवासियों द्वारा वेंडिंग किए जाने को लेकर विरोध जताया है।


यह विरोध आज सोशल मीडिया पर जताया गया है साथी पुलिस और प्रशासन को भी संगठन द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि उनके खिलाफ कोई जांच एवं कार्यवाही नहीं की जाती तो संगठन को आगे आने को मजबूर होना पड़ेगा।

संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह पूर्व में भी कई बार उप जिलाधिकारी डोईवाला एवं पुलिस प्रशासन को इनकी जांच करने हेतु पत्र दे चुके हैं .इसके साथ ही नगर पालिका में भी कई बार इसके खिलाफ शिकायत की जा चुकी है.

 परंतु इसको पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा अनदेखा किया जा रहा है जो कि स्थानीय क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अनदेखा नहीं किया जा सकता है .

बाहरी व्यक्तियों के आ जाने से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं और किसी अनजाने आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। 


युवा कार्यकर्ताओं जिला सयोजक अविनाश सिंह, मिथुन ठाकुर, भरत ठाकुर, सुमित, अर्जुन, गोपाल कुमार, राहुल कुमार, आदि   का कहना है कि नगर पालिका पुलिस और पुलिस नगर पालिका प्रशासन पर जांच की जिम्मेदारी को थोप दे रही है परंतु कोई भी जांच करने के लिए आगे आने को तैयार नहीं है।

कल भी डोईवाला बाजार क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नामी व्यापारी की दुकान का शटर खोलने की कोशिश की गई। बात यहीं तक नहीं रही इसके पश्चात उन्होंने उनके घर के अंदर भी घुसने की कोशिश की। जिसे लेकर व्यापारी वर्ग भी बहुत अधिक परेशान है।

बाहरी व्यक्तियों के  क्षेत्र में आगमन को लेकर कोई भी ठोस ड्राइव पुलिस प्रशासन या नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं चलाई गई है इसको लेकर तमाम संगठन एवं व्यापारी वर्ग में रोष है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.