Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Swachta hi sewa rally organised by nagR palika doiwala


स्वच्छता ही सेवा( स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता )कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा डोईवाला  क्षेत्र के विद्यालयों के सहयोग से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया.

 जिसमें हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, एवं सिपेट संस्थान और पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया.

स्वच्छता रैली में आमजन मानस को (स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) थीम पर जागरुक करते हुए सभी से अपील की गई कि वह कूड़े को नगरपालिका के वाहनों में दें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के संबंध में भी छात्र-छात्राओं द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया गया


 कार्यक्रम में स्वच्छता रैली के उपरांत रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया विशेष सफाई अभियान के दौरान श्री हरीश कोठारी (कोऑर्डिनेटर  मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार) द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए स्वच्छता ही सेवा(स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी ग.


 स्वच्छता कार्यक्रम में फल सब्जी ठेली यूनियन के पदाधिकारी श्री राजेश कौशल एवं अन्य, आदर्श संस्था एवं सामाजिक कार्यकर्ता दरपान बोरा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ऋषिकेश जिला के  संचालक राजेंद्र  , जिला सेवा प्रमुख श्री हरिओम जी, हरिद्वार विभाग के विभाग व्यवस्था प्रमुख श्रीमन संपूर्णआनंद , संस्कार भारती डाईवाला नगर प्रमुख श्रीमन ईश्वरचंद सिपेट डोईवाला देहरादून से  सुश्री अंजना मिंज, श्री बलवीर शर्मा,श्री रविशंकर प्रसाद, श्री राहुल तरयाल,श्री जगदम्बा प्रसाद, श्री आशीष चौबे, श्री महेश चंद गुप्ता, श्री सुरेंद्र श्री विजयलक्ष्मी, श्री शिवानी, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य और आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.