Halloween party ideas 2015

  डोईवाला ;

Suicide in lal thappar by a man


आज दिनांक 10 सितंबर 2024 को कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना चौकी लालतप्पड़ थाना डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी कि वार्ड न0-3 लालतप्पड पर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई है । प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु चौकी प्रभारी लालतप्पड मय पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो मांगेराम पुत्र राम सिंह निवासी लालतप्पड़ थाना डोईवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष द्वारा अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर कमरे मे लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है । 


 मौके पर मृतक के परिजन व आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक उपरोक्त लालतप्पड मे भुट्टा बेचने की कार्य करता है तथा मृतक के 03 बच्चे है, मृतक उपरोक्त का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिस कारण मृतक कुछ दिनो से परेशान था। मृतक की पत्नी 10-12 दिन पहले पारिवारिक विवाद होने के कारण नाराज होकर अपने मायके हरिद्वार चली गई थी। मृतक को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सक द्वारा मांगेराम उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। शव का पंचयातनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया। उक्त सम्बन्ध मे जाँच की जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.