देहरादून:
श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ, की देखरेख और निर्देशों के तहत एसडीआरएफ बटालियन, जौलीग्रांट में उत्तराखंड पुलिस में उपनिरीक्षक पदों के लिए शारीरिक नापजोख एवं दक्षता परीक्षा का तीसरा दिन संपन्न हुआ।
आज एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट में आयोजित शारीरिक नापजोख परीक्षा में कुल 267 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उपस्थित अभ्यर्थियों में से 163 अभ्यर्थी शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा में सफल रहे ।
श्री मणिकांत मिश्रा ने विशेष रूप से कहा कि 24 सितंबर 2024 तक प्रत्येक दिन दोपहर 01 बजे से 02 बजे के बीच 05 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की है कि दोपहर 01 से 02 बजे के मध्य जॉलीग्रांट एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, उन्होंने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि दोपहर 01 बजे से 02 बजे के मध्य अभ्यर्थियों की दौड़ के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के लिए देहरादून-डोईवाला-भानियावाला-जॉलीग्रांट मार्ग (मुख्य सड़क मार्ग) या थानों-PNB तिराहा भानियावाला-जॉलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है l
**उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक पदों हेतु दौड़ का मार्ग निम्न है (रनिंग रूट):**
- **जाने का मार्ग:** एसडीआरएफ वाहिनी गेट से थानों मार्ग की ओर जंगलात चौकी–कुड़ियाल गाँव कट-भुइयां मंदिर तक।
- **आने का मार्ग:** भुइयां मंदिर-कुड़ियाल गांव कट-जंगलात चौकी-एसडीआरएफ वाहिनी मेन गेट।
इस मौके पर सेनानायक श्री मणिकांत मिश्रा के साथ उपसेनानायक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, श्री मिथिलेश कुमार, सी0ओ जीआरपी श्री स्वप्निल सिंह, सहायक सेनानायक श्री श्यामदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर श्री राजीव रावत और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें