Halloween party ideas 2015

  पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ ने 400 फंसे लोगों को निकाला, 01 बीमार व्यक्ति को किया स्ट्रेचर से रेस्क्यू


SDRF rescued 400 people in pithoragarh


दिनाँक 14 सितंबर 2024 की देर रात्रि DDMO पिथौरागढ़ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि घाट क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध होने के कारण लगभग 4,00 लोग फंसे हुए है। 


उक्त सूचना पर उप निरीक्षक श्री राम सिंह बोरा की अगुवाई में रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया।


घटनास्थल पर पहुंचकर, टीम ने देखा कि घाट पिथौरागढ़ से दो किलोमीटर ऊपर दिल्ली बैंड के पास सभी यात्री फंसे हुए थे। टीम ने तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान, एक बीमार व्यक्ति को बाधित मार्ग से स्ट्रेचर के माध्यम से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए दूसरे वाहन में भेजा गया।


मुख्य मार्ग पर फिर से मलबा आ जाने के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे जेसीबी की सहायता से शीघ्र ही पुनः चालू किया गया। 


एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की इस सफल कार्रवाई ने न केवल फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया का उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

 जनपद पौड़ी- कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में डूबे 02 युवक, SDRF कर रही सर्चिंग


आज दिनाँक 15 सितंबर 2024 को सुबह थाना लक्ष्मणझूला के अंर्तगत कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में 02 युवकों की बहने की सुचना SDRF को प्राप्त हुई। 


उक्त दोनों युवक 20 बीघा के बताये जा रहे है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।

SDRF टीम द्वारा संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाते हुए एक युवक ईशान बिल्जवान पुत्र श्री सुनील दत्त बिजलवान, निवासी- गली नम्बर, बीस बीघा का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि दूसरे युवक की सर्चिंग लगातार जारी है।


*युवकों का विवरण:-*

(1) ईशान बिजलवान्न 15 बर्ष

 (2) दीपेश रावत  15 बर्ष

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.