ऋषिकेश:
दिनांक 23.9.2024 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत टैक्सी यूनियन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके साथ ही आरटीओ की देखरेख में स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई, विशेष स्वच्छता अभियान में आरटीओ की टीम , नगर निगम ऋषिकेश की टीम और टैक्सी यूनियन चालक भी शामिल रहे।
दिनांक 23/9/2024 को त्रिवेणी घाट से सभी अतिक्रमणकारियो का स्टूल, मेज, कुर्सी, फूल,माला, शंख, ट्रे, बोर्ड आदि को हटाया गया। सभी का सामान जब्त किया।
राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड ऋषिकेश द्वारा कुछ बच्चों का ग्रुप बनाया गया है जो शहर में सफाई अभियान चल रहे हैं। श्रीमती सरोजिनी थपलियाल उनके ग्रुप को लीड कर रही है।
आशुतोष नगर और देहरादून रोड से 2 आवारा गोवश को पकड़ा कर गोपीनाथ गोशाला हरिद्वार में भी भेजा गया।
.
एक टिप्पणी भेजें