Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

NULM training inaugurated by MLA Doiwala

डोईवाला:

 नगर पालिका परिषद् डोईवाला पंजाब नेशनल बैंक के  Training Partner, RSETI (Rural Self Employment Training Institute) के माध्यम से राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0 योजना) के अन्तर्गत नगर पालिका मे पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों के 35 सदस्यों की क्षमता अभिवृद्धि हेतु छः दिवसीय उधमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम (E.D.P) दिनांक 23.09.2024 से               दिनांक 28.09.2024 तक अठूरवाला बारात घर मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री वरूण मल्होत्रा सिटी मिशन मैनेजर के द्वारा किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथित मा0 विधायक श्री बृज भूषण गैरोला  द्वारा ज्योति प्रज्व्लन करते हुए किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय मे श्री उत्तम सिंह नेगी अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी को जानकारी प्रदान की गयी.

 पंजाब नेशनल बैंक की ओर से उपस्थित श्री ओ0पी0 पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि PNB-RSETI के द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे धूपबत्ती अगरबत्ती आचार पापड़ जैम एवं जैली बनाये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्रीमती अपर्णा ढौंडियाल, उपजिलाधिकारी डोईवाला द्वारा भी उपस्थित समूह की महिलाओं को शुभकामानायें देते हुए प्रशिक्षण को सही तरीके से पूर्ण करते हुए अपने जीवन मे प्रशिक्षण का उपयोग किये जाने हेतु कहा गया। राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अर्न्तगत मुख्य अतिथि द्वारा समृद्धि महिला स्वायत्त सहकारिता संघ A.L.F (Area level Federation) को Revolving Fund रू0 50,000 -की धनराशि का चैक प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा के तहत सोर्स सेग्रिगेशन, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पालिका द्वारा की गयी नवीन पहल के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा नगर के सभी 20 वार्डो मे डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन के लिए आम जन को प्रेरित करने, जागरूक करने तथा यूजर चार्ज की वसूली किये जाने हेतु नगर को 10 जोन मे विभक्त करते हुए महिला स्वंय सहायता समूहों को अधिकृत किया गया है, जिसके कार्यादेश मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रदान किये गये। 

मुख्य अतिथि द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिला वर्ग के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत ही यह कार्यक्रम किया जा रहा है मुख्य अतिथि द्वारा सभी महिला समूहों से अनुरोध किया गया कि वे सभी उक्त प्रशिक्षण को पूर्ण करते हुए को उघम के रूप मे परिर्वतित करें तभी इस प्रशिक्षण का उद्ेश्य पूर्ण हो सकेगा। 

कार्यक्रम मे मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सचिन सिंह रावत, प्रशिक्षणकर्ता-श्री आलम] श्रीमती फरीदा] कर एवं राजस्व अधीक्षक श्री रविन्द्र सिंह पंवार] कार्यक्रम संयोजक श्री अश्विनी] श्री सिद्धार्थ सजवाण, लेखाकार श्री सतीश चमोली, निर्वतमान सभासद श्री सन्दीप सिंह नेगी, श्री ईश्वर सिंह रौथाण आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.