ऋषिकेश :
वीरभद्र मंडल की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस मौके पर 70 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और आवश्यक परामर्श के साथ निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
अमित ग्राम गली नंबर 22 में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मंत्री डा. अग्रवाल ने किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रही है। प्रदेश में धामी जी की सरकार भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक है।
राज्य के राजकीय चिकित्सालयों में सरकार की ओर से न्यूनतम दरों पर बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना से लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, संयोजक पुनीता भंडारी, सह संयोजक निर्मला उनियाल, राज कोठारी, मंडल मंत्री शशी सेमल्टी, ममता सकलानी, अनिता सौंधी, अनिता प्रधान, रोशनी अग्रवाल, रिंकी राणा, हिमालयीय हॉस्पिटल डा. रौनक मुंशी, डा. पूजा राणा, डा. अक्षय वर्मा, डा. गौरव वर्मा, डा. दीपक पांडे आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें