दूधली/डोईवाला:
गुलदार व हाथियों के झुंड से प्रभावित क्षेत्र है दूधली।
गुलदार हर रोज गांव में दिखाई दे रहा है। अभी तक गुलदार अब तक कई लोगों के कुत्तों को निवाला बना चुका है ।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।रात्रि गश्त भी की जा रही है।
वन विभाग द्वारा भी समय समय पर रात्रि गश्त की जा रही है।
क्षेत्र में गन्ने के खेतों में ही गुलदार ने अपना व अपने बच्चों का ठिकाना बना लिया है।
नांगल ज्वालापुर सिमलास ग्रांट में प्राथमिक विद्यालय के साथ जूनियर हाईस्कूल के बच्चे पढ़ाई करते हैं ।
ये बच्चे पैदल स्कूल आते हैं। गन्ने के खेत होने से इन बच्चों को ज्यादा खतरा बना हुआ रहता है।
स्कूल की पानी की टंकी पर भी गुलदार रात्रि में बैठे देखा गया है।
साथ ही स्कूल के नजदीक दीप सिंह के कुत्ते को निवाला बना चुका है।
एक दिन पूर्व भी दीप सिंह के घर पर दोबारा गुलदार घुसा पर वह उनके दुसरे कुत्ते को उठा नहीं पाया, क्यूंकि उन्होंने कुत्ते को पिंजरे में बंद कर रखा था।
कल रात्रि को वन विभाग लच्छी वाला रेंज से वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर रही है, जिसके साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे कुछ दिनों पहले गांव के अशोक वर्मा को हाथी द्वारा घायल कर दिया गया था।
अब गुलदार लगातार क्षेत्रों में होने की वजह से ग्रामीण अपने खेतों में घास काटने के साथ अन्य कार्य करने में सहमे हुए हैं ।
गुलदार के साथ उनके बच्चे होने से गुलदार ज्यादा घातक हो जाता है।
उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला देहरादून उत्तराखंड एवं ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को पिंजरा लगा कर पकड़ा जाय ,जिससे किसानों के साथ क्षेत्र वासियों को राहत मिल सके ।साथ ही वन विभाग द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाई जाए ।
एक टिप्पणी भेजें