देहरादून में 5 अक्टूबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला
देहरादून :
उत्तराखंड में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है । राजधानी देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
जिसमें 40 से अधिक कंपनियां भाग लेने वाली है। इस रोजगार मेले के दौरान करीब एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है।
जिसमे बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है। इसलिए जो भी युवा नौकरी की तलाश कर रहे है।
उन्हें इस मेले में भाग लेने के लिए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अभी से तैयार रखना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित होने वाला है ।
इसमें हेल्थ, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग सेल्स और मार्केटिंग जैसे विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी।
इस मेले में 1000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएग।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार रजिस्ट्रेशन कर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार मेले में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी ,सहित सेवायोजन का रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो समेत आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा इंटरव्यू लेने वाली अधिकांश कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में ही नियुक्ति देगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है इसमें अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में जाकर पंजीकरण करेंगे। जबकि बाहरी जिलों के अभ्यर्थी मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 10,000 से 75 हजार रुपए मासिक वेतन की नौकरी पाने का उचित अवसर मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें