ऋषिकेश :
रायवाला स्थित बाबुल पैराडाइस में हरिद्वार सांसद ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर रायवाला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेल मंत्री से वार्ता का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रायवाला पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने ऋषिकेश शहर की कमी को गॉंवों से पूरा किया है। रेलवे फाटक की मांग पर उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और उन्होंने मौके का निरीक्षण भी किया है। उन्होंने कहा कि मैं सांसद निधि शिक्षा पर खर्च करूंगा। उन्होंने सितंबर माह को पोषण माह मनाने को कहा। उन्होंने कहा कि मां की खुराक अच्छी होनी चाहिए। शहरों में कुपोषण की समस्या ज्यादा है। उन्होंने लोगों को अंगदान करने को प्रेरित किया। इससे दूसरों का जीवन बचाया जा सकेगा। देह दान से अच्छे डॉ0 बनाने में मदद मिलेगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उन्होंने मोबाइल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पूर्व उन्होंने श्री सत्यनारायण मंदिर में माथा टेका और एक पौधा भी लगाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवानी भट्ट व संचालन प्रदीप धस्माना ने किया।
जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने हरिपुरकलां में इंटर कालेज में विज्ञान संकाय शुरू करवाने व निराश्रित पशुओं के आश्रय प्रदान करवाने की मांग की। गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने रायवाला फाटक पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह, पोखरियाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, देवेंद्र जोशी, किशन नेगी, विवेक रावत, संजय पोखरियाल, संजीव चौहान, धर्मेंद गवाड़ी, कनक धनै, राजपाल नेगी, सतपाल सैनी, प्रिंस रावत, नरेंद्र रावत, शिवानी भट्ट, बलविंदर सिंह सैनी, लक्ष्मी गुरुंग, बबिता कमल, मोहन कंडवाल, हर्षमणि लसियाल, आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें