Halloween party ideas 2015

  श्री बदरीनाथ धाम यात्रा

Campaign for pilgrims security


• धामों के स्नान घाटों पर तीर्थयात्रियों हेतु जागरूकता

•बीकेटीसी ने बदरीश पंडा पंचायत को उपलब्ध करायी यात्रियों के स्नान हेतु बाल्टियां एवं मग।

For pilgrims bucket and mug availability


श्री बदरीनाथ धाम: 

श्री बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी में स्नान, आचमन, तर्पण करते समय तीर्थयात्रियों के बहने की  घटना के बाद मंदिर समिति ने जागरूकता अभियान तेज किया है।

श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय  के निर्दशों के बाद मंगलवार को बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने पुलिस प्रशासन के साथ बदरीनाथ स्थित स्नान घाटों का निरीक्षण किया तथा तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की।


बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़  ने बदरीनाथ धाम से बताया है आज मंदिर समिति की ओर से  श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत को  दस बाल्टियां तथा मग सौंपे गये ताकि तीर्थयात्री नहाते समय उनका उपयोग कर सकें। वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा है  कि स्नान घाटों को सुरक्षित किया जाना जरूरी है इसके लिए नदी के किनारों पर लौहे के चैन से दौहरी सुरक्षा की जानी चाहिए।


उल्लेखनीय है विगत मंगलवार 24 सितंबर को भारतीय मूल के एनआर आई मलेशिया निवासी पिता पुत्र के बहने की घटना के बाद से मंदिर समिति ने श्राद्ध  तर्पण से जुड़े तीर्थ पुरोहितों तथा श्री बदरीनाथ  पंडा पंचायत से संपर्क कर तीर्थयात्रियों को जागरूक करने तथा नदी के बहाव में न जाने की अपील की है।


जिला पुलिस प्रशासन ने भी लाउड स्पीकर से  नदी के बहाव में न जाने संबंधित सूचनाओं का प्रसारण पहले की तुलना में बढ़ाया है जिसका तीर्थयात्रियों पर असर भी हो रहा है।

आज मंदिर समिति की ओर से प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट तथा भंडार प्रभारी जगमोहन बर्त्वाल ने संयुक्त रूप से श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी तथा पंचायत प्रतिनिधियों को बाल्टियां तथा मग सौंपे जिनका तीर्थयात्री उपयोग कर सकेंगे।


इस अवसर पर पंडा पंचायत अध्यक्ष ने बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया।

साथ ही उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस अवसर पर बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़  सहित पंडा पंचायत पदाधिकारी राजेश पालीवाल, सुधाकर बाबुलकर, रजनीश मोतीलाल, अशोक टोडरिया, श्रीकांत बडोला, दुर्गा प्रसाद ध्यानी,सदस्य प्रदीप गौरीभट्ट एवं सत्येंद्र  झिंक्वाण, खिलाफ सिंह आदि मौजूद रहे।


स्की माउंटेनिंग एसोसियेशन उत्तराखण्ड  की ओर से आयोजित दो दिवसीय माणा पास एमटीवी एंड मोटर बाइक एंड साइकिलिंग चैलेंज साहसिक यात्रा शुरू


• मुख्य पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल संबोधन से बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार से शुरू हुई माणा पास यात्रा।




श्री  बदरीनाथ धाम: 26 सितंबर।स्की माउंटेनिंग एसोसियेशन उत्तराखण्ड  की ओर से  साहसिक खेलों तथा पर्यावरण  जागरूकता  हेतु आयोजित  दो दिवसीय माना पास एमटीवी एंड मोटर बाइक - साइक्लिंग चैलेंज यात्रा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल  शुभकामना संबोधन के बाद आज शायंकाल को बदरीनाथ  मंदिर सिंह द्वार से शुरू हो गयी है।

वहीं अपने संदेश में श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने साहसिक यात्रा में शामिल प्रतिभागियों को बधाई दी है।संबंधित कार्यक्रम देवलोक जीएमवीएन सभागार में  आयोजित हुआ।



 बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि लगातार दो वर्ष आयोजित हो चुकी  साहसिक यात्रा का इस  वर्ष बाईकर्स- साइकिलिस्ट साहसिक यात्रा को श्री बदरीनाथ मंदिर  सिंह  द्वार से बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, एजीएम गढ़वाल  मंडल, एसपीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे, सीमांत प्रधान माणा पीतांबर मोल्फा, असम  रेजिमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजय बिष्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित  ने संयुक्त  रूप से फ्लैग  दिखाकर बाइकर्स एवं  साइकिलिस्ट को  माणा पास हेतु रवाना किया। 


यात्रा  लगभग  105 किमी दूरी तय करेगी। तथा कल  ही माणा पास पहुंच कर  कल शुक्रवार शाम को  ही वापस आयेगी।इस अवसर पर आयोजन समिति के अजय भट्ट, विमलेश पंवार, विकेश डिमरी, विजयंत रावत, राजीव मेहता,राकेश रंजन,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.