जनपद चम्पावत, बनबसा क्षेत्र में अतिवृष्टि से जलभराव, SDRF मौके पर
दिनाँक 13 सितंबर 2024 को अतिवृष्टि से बनबसा क्षेत्र में जलभराव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार, सेनानायक, SDRF श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा तत्काल SDRF टीमों को मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना किया साथ ही बैकअप में ढालवाला से भी एक टीम को बनबसा भेजा गया।
पोस्ट टनकपुर से SDRF के SI मनीष भाकुनी के नेतृत्व में SDRF टीमों ने जलभराव क्षेत्र में पहुँचकर स्थानीय लोगों को वहां से दूसरी सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया। वर्तमान में जलभराव की स्थिति सामान्य है, पानी लगातार कम हो रहा है। SDRF टीम द्वारा मौके पर कड़ी नजर रखी हुई है। किसी भी स्थिति में SDRF टीम रेस्क्यू हेतु अलर्ट है।
एक टिप्पणी भेजें