Halloween party ideas 2015


देहरादून :


congress dhan singh negi joined BJP


 सदस्यता अभियान शुरुआत के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में पूर्व विधायक श्री धन सिंह नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने सबका स्वागत करते हुए कहा, हमे राज्य में सदस्यता के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर, विस्तृत संगठन से मोदी जी के हाथों को और अधिक मजबूत करना है। 


बालवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने टिहरी के पूर्व विधायक के साथ पंडित भगवती महाराज, श्री सत्येंद्र धनौला जिला पंचायत सदस्य, श्री किशोर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंबा, श्री नरेश नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं निदेशक डीसीबी, श्रीमती बेबी असवाल पूर्व प्रमुख जाखणीधार, श्रीमती कुसुम चौहान पूर्व सभासद को प्रमुख रूप से शामिल किया। उन्होंने सभी नवांगुत सदस्यों को फूल माला एवं पटका पहनाया और सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से औपचारिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान अपने संबोधन में उन्हें प्रसन्नता जताई कि सदस्यता अभियान शुरआत के पहले ही दिन हम सैकड़ों की संख्या में उन लोगों को भी साथ लाने में सफल हुए हैं जो पार्टी की रीति नीति से पूर्वतः परिचित हैं । साथ ही कहा, भाजपा परिवार की विशेषता है कि कोई हमसे अधिक समय तक अलग नही रह सकता है । सभी को विश्वास दिलाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमे देर सबेर सभी लोगों को सम्मान अवश्य मिलता है । उन्होंने अहवाहान किया कि हमे हर वार्ड हर गली में पहुंचकर सभी पार्टी से जोड़ने के प्रयास करनें हैं। वर्तमान में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का स्वर्णिम काल चल रहा है, मोदी जी ने बहुत काम हम सबके लिए किया है अब हमे उनका सहयोग एवं समर्थन रिकॉर्ड सदस्य बनकर करना है । उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई चुनाव लडने का इच्छुक हो, चाहे वार्ड मेंबर बनने  का आकांक्षी हो, न्यूनतम 100 सदस्य तो बनाने ही पड़ेंगे। हमे सदस्यता अभियान के साथ मोदी जी और धामी जी के विकास का संदेश भी देश प्रदेश में पहुंचना है । उन्होंने जोर देते हुए कहा, पार्टी में सभी को अवसर मिलता है, जिसके लिए सब्र और कर्मठता की आवश्यकता होती है।


इस अवसर पर पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी । उन्होंने विश्वास जताया कि धन सिंह नेगी के वापिस आने से पार्टी को अधिक ऊर्जा और ताकत मिलेगी। पार्टी में आए सभी लोगों का अनुभव संगठन के काम आने वाला है। अब हम सबको मिलकर सदस्यता अभियान में जुटना है और मोदी जी के संदेश को घर घर पहुंचाना है । वहीं सरकार में दायित्वधारी श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा, सभी पार्टी के पुराने साथी है ऐसे में उनकी घर वापिसी बेहद प्रसन्नता करने वाली है । उनका आना पार्टी को मजबूती देगा, विशेषकर टिहरी जनपद में । 


वहीं पार्टी शामिल हुए धन सिंह नेगी ने कहा, हम हमेशा मन एवं विचारों से भाजपा से ही जुड़े रहे हैं। ऐसे में पार्टी में दोबारा आने पर बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं । उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वे सभी अब पहले से अधिक शक्ति से संगठन कामों ने लगेंगे । अब उनका लक्ष्य होगा, नेतृत्व की भावना एवं निर्देशानुसार पार्टी के विचारों और संकल्प को आगे बढ़ाना । 


प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार,  श्री मुकेश कोहली, प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल, श्री विपिन कैंथोला, राजेंद्र सिंह नेगी समेत पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।  


पार्टी की सदस्यता लेने वालों में टिहरी जनपद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ दर्जनों पूर्व प्रधानों के साथ सैकड़ों पूर्व जनप्रतिनिधि शामिल रहे । उनके प्रमुख नामों में पूर्व प्रधान श्रीमती देवेश्वरी सेमल्टी, पूर्व प्रधान श्रीमती बीना भट्ट पूर्व प्रधान श्रीमती कुसुम सेमवाल श्रीमती संतोष गुसाईं, श्री मार्कंडेय पूर्व प्रधान श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती अशरफी चौहान, कुमारी आरती डोभाल, श्रीधाम धर्म सिंह रावत, गिरवीर चंद रमोला, जगदंबा बेलवाल, भूपेंद्र चौहान, बलवीर सिंह नेगी, बलवंत सिंह मखलोगा, भारत सिंह जड़धारी उर्मिला जड़धारी विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, धनवीर सिंह नेगी, जसवीर सिंह रावत, संगीता रावत, प्रेमलाल उनियाल प्रवेश उनियाल, सुंदर सिंह रावत, दिनेश चमोली, गजेंद्र तोपवाल, हरि सिंह, पुंडीर मदन डबराल शामिल थे । 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.