Halloween party ideas 2015

 *जनपद देहरादून- मसूरी मार्ग पर शिवालिक मैगी पॉइंट के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

Sdrf rescued  people  from ditch

आज दिनाँक 13 सितंबर 2024 को प्रातः डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल मसूरी थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, जिन्होंने जानकारी दी कि कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक टाटा टियागो कार (UP 46M 6977)अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इस आपात स्थिति में एसडीआरएफ की टीम की तुरंत आवश्यकता है।


प्राप्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी ASI श्री विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल SDRF टीम घटनास्थल हेतु रवाना हुई।


उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे, जिनमें मामूली चोटें आई थीं। शेष तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे।  


एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर 01 घायल व्यक्ति को बाहर निकाला व 02 शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।



जनपद चमोली, जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF ने फंसे 03 यात्रियों का किया रेस्क्यू, शेष यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा।*



दिनाक 12 सितंबर 2024 को देर रात पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी विवेकानंद सिंह ने सूचित किया कि डीसीआर चमोली से समय 23:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सुरई टोटा-लाता के बीच सड़क अवरुद्ध होने के कारण कुछ वाहन एवम लोग फंसे हुए हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए निरीक्षक श्री हरक सिंह राणा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।


घटनास्थल पर पहुंचने के बाद निरीक्षक श्री हरक सिंह राणा ने जानकारी दी कि वहां कुल 13 गाड़ियां और 47 व्यक्ति (स्थानीय/यात्री) फंसे हुए थे। इनमें से 3 व्यक्ति एसडीआरएफ टीम के साथ सुरक्षित स्थान तक आ गए, जबकि शेष व्यक्तियों ने टीम के साथ आने से मना कर दिया। फंसे हुए लोगों को राहत सामग्री प्रदान की गई, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई।


एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पूरी सतर्कता के साथ अपना कार्य संपन्न किया और सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.