गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गाजणा क्षेत्र के ठांडी गांव मे 'भेडू का तमाशा' मेले में की शिरकत
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गाजणा क्षेत्र के ठाण्डी गांव में आयोजित पौराणिक त्रैवार्षिक 'भेडू का तमाशा' मेले में भाग लिया। यह मेला चंदन नाग देवता के पवित्र मंदिर प्रांगण में श्री हरी महाराज, बोल्या देवता के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ, जहां श्री सजवाण ने उपस्थित मेलार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। ठांडी गाँव मे आयोजित ये पौराणिक मेला ३ दिनों तक चलेगा जिसका शुभारम्भ पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा किया गया तथा मेले का समापन 5 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर, उन्होंने मेला समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का स्नेह निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह मेला हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, और इसमें भाग लेना हमारे लिए गर्व की बात है।" इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ रासो तांदी का जमकर आनंद लिया
इस अवसर पर जिला पंचायत उत्तरकाशी के पूर्व अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट, मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद डबोला, गंगा विष्णु, बुद्धि सिंह पंवार, उत्तम गुसाईं, नागचंद, प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के जिलाध्यक्ष नितिन नौटियाल, धर्मेंद्र रावत, जसपाल पंवार, प्रकाश बिष्ट सहित भारी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तरकाशी:
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने नाल्डकठूड़ क्षेत्र के हुर्री गांव में गरुड़ा मेले में की शिरकत।
उत्तरकाशी। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज नाल्डकठूड़ क्षेत्र के हुर्री गांव में स्थित "भगवान कलिंग नाग देवता मंदिर प्रांगण" में आयोजित पौराणिक गरुड़ा मेले में भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और देव पुष्प ब्राह्मकमल व शॉल भेंट कर सम्मान किया।
इस उपरांत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भगवान कलिंग नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त कर गांववासियों के लिए सुख, समृद्धि, और खुशहाली की कामना की। उन्होंने गरुड़ा मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पौराणिक मेले ही हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं, जो हमारी परंपराओं और धार्मिक आस्थाओं को सजीव रखते हैं। हुर्री गांव मे मनाया जाने वाला गरुड़ा मेला अपने आप मे अनूठा है, जहाँ दिन भर ग्रामीण रासो तांदी लगाकर मेले का लुत्फ़ लेते है, वहीं गरुड़ा के गीत आकर्षण का मुख्य केंद्र होते है, गांव के दाने सयाने देवगीत गाकर आह्वान करते है जिसे अंत मे कलिंग नाग देवता समापन करते है।
गरुड़ा मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने हुर्री गांव के सभी ग्रामवासियों को बधाई दी और स्नेहपूर्ण स्वागत हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महामंत्री नागेंद्र चौहान, नाल्डकठूड़ क्षेत्र के सदस्य जिला पंचायत चन्दन पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुनेन्द्र सिंह रावत, पूर्व क्षे0पं0 सदस्य धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान अनिल रावत, धर्मेंद्र रावत, सुनील रावत, महेन्द्र राणा, क्षे0पं0 सदस्य ज्योति राणा, गजेंद्र राणा गज्जी, सोबत सिंह राणा, प्रताप प्रकाश पंवार, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाड़ी सहित हुर्री गांव के ग्राम प्रधान अनवीर रावत, पूर्व प्रधान रमेश नेगी, विनोद नेगी, समाजसेवी राजेश रावत अन्ना सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें