Halloween party ideas 2015

 

आज भारतीय युवा एकता संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन ललिता माता मंदिर हरिद्वार में किया गया.



 बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अंजू दत्त की अध्यक्षता में किया!आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे संगठन की कोषाध्यक्ष  अधिवक्ता श्रीमती पूनम राठौर रही!  जिलाध्यक्ष अंजू दत्त ने कोषाध्यक्ष  पूनम राठौर जी का फूल मालाओ से स्वागत किया! संगठन के संस्थापक अंकित राठौर ने बताया की भारतीय युवा एकता संगठन हर जरूरत के साथ है, और संगठन समाज मे हो रहे अवैध कार्य पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगा भारतीय युवा एकता संगठन समाज में एक नया संगठन होने के बावजूद समाज के हर वर्ग की मदद करेगा! संगठन के द्वारा शासन प्रशासन का भी सहयोग किया जायगा और  समाज me बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज उठाएगा!

 संगठन की कोषाध्यक्ष पूनम राठौर ने काफ़ी सारे  समाजहित  मुद्दों के ऊपर चर्चा की और कहा समाज में हो रही आपराधिक घटनाओ पर समाज को जागरूक होने की अवश्यकयता है! संगठन माहसचिव रोहित पैवल व जिलाध्यक्ष  अंजू दत्त ने कहा आज का युवा पीढ़ी नशे कि और आये दिन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण समाज को बहुत दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है! नशे के कारण आज युवा काफ़ी अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा है! जिसका खामियाजा हमारी युवा पीढ़ी के बढ़ते नुकशान से भुगतना पड़ेगा. समाजसेवी अनिल भारतीय ने कहा संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जुड़कर समजाहित में कार्य करने चाहिए और आज की युवा पीढ़ी को अपने समाज में होने वाली गतिविधि पर नजर रखते हुए गलत कार्य को रोकने के लिए आगे आना चाहिए ताकी हम और हमारा समाज सुरक्षित रह सके...

आज की बैठक में विनोद राठौर, शिवम मिश्रा, मंगल कुमार, दीपांकर राठौर अंशुल राठौर प्रीति नामदेव, शीतल, चौधरी, सुनील कुमार आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.