घर घर जाकर चलाया सदस्यता अभियान और लगाए स्टीकर
डोईवाला :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का 114वां संस्करण के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया।
जॉली ग्रांट बूथ संख्या 104 में बद्री केदार समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री अजय अजेंद्र और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को सुन।
राज्य मंत्री अजय अजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 3 अक्टूबर 2014 विजयदशमी के दिन शुरू हुआ था और 3 अक्टूबर 2024 को पहले नवरात्र पर पूरे 10 साल हो जाएंगे! यह एक बेहद सुखद संयोग है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि श्रोता ही कार्यक्रम के असली सूत्रधार है, प्रधानमंत्रीमोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है आया है ।
। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण करने में झांसी की महिलाओं का जिक्र किया, और उत्तराखंड के गांव झाला में प्रतिदिन दो घंटे युवाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि क्वालिटी और स्वर का लोकल पर अब अधिक फोकस करने की जरूरत है पीएम मोदी ने त्योहारों में हर चीज में मेड इन इंडिया ही खरीदने की अपील की है।
कार्यक्रम के पश्चात राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर सदस्य अभियान चलाया और स्टिकर लगाए।
कार्यक्रम में पी श्याम,सुशील कपटियाल, राजपाल सिंह नेगी, मदन सिंह बुटोला,दुर्गा प्रसाद काला,विनीत मनवाल,अजय उनियाल,प्रिया नौडीयाल,शिप्रा सैनी,श्रतुल जोशी,मनस्वी सैनी,अर्पित,प्रामल आदि अनेक भाजपा कार्यक्रता उपस्तिथ रहे
एक टिप्पणी भेजें