श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से मृतकों की संख्या बढ़कर 05 हो गयी है.
*रेस्क्यू अपडेट:-*
कल रात्रि से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 03 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया व 05 मृतकों के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। JCB द्वारा यात्रा मार्ग को सुचारु किया गया।
सोनप्रयाग पोस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 19:35 बजे सूचना मिली कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्र में लगतार पत्थर गिरने के कारण कुछ लोग फंसे हुए हैं।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
उप निरीक्षक श्री अशीष डिमरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुँचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से 03 घायलों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इसके साथ ही, 02 शव भी बरामद किया गया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करती रही।
मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने आज मलबे से 03 शव और बरामद किए है।
एक टिप्पणी भेजें