श्री केदारनाथ धाम:
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने आज प्रातः श्री केदारनाथ धाम में दर्शन पश्चात श्री भैरवनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
तथा भगवान भैरवनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि मुख्य कार्याधिकारी बीते कल शुक्रवार प्रात: श्री केदारनाथ धाम पहुंच गये थे केदारनाथ पहुंच कर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर समिति कर्मचारियों की बैठक में निर्देश दिए।वही श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों ने पैदल मार्ग से भी पहुंचना शुरू कर दिया है तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर प्रफुल्लित नजर आये।
भैरवनाथ में पूजा के अवसर पर स्वामी संविधानंद महाराज, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी केदारनाथ मंदिर यदुवीर पुष्पवान, भैरवनाथ जी के पश्वा अरविंद शुक्ला, विक्रम रावत,कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
इससे पहले तीर्थ पुरोहितों मंदिर कर्मचारियों ने मुख्य कार्याधिकारी का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें