देश के बॉर्डर से एक दुःखद खबर आ रही है। उत्तराखंड के एक और जवान कैप्टन दीपक सिंह ने डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत दी है।
दिन प्रतिदिन आतंकवादियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस 1 महीने के अंदर ही उत्तराखंड के कई जवान शहीद हो चुके हैं और अन्य प्रदेशों से भी जवानों के शहीद होने की खबर आती रहती हैं। आतंकवाद का गढ़ बन चुके ,पाकिस्तान की आर्थिक हालत खस्ता है फिर भी भारत में आतंकवादियों को भेजना लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के जवान कैप्टन दीपक सिंह की शहादत पर नमन करते हुए संवेदना व्यक्त की।दुःखद समय मे पूरा प्रदेश उनके परिजनों के साथ खड़ा है।
आज जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान डोईवाला के निवासी कैप्टन दीपक सिंह सिग्नल अधिकारी शहीद हो गए हैं। 25 वर्षीय दीपक सिंह मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं जो की डोईवाला कुआं वाला स्थित विंडलास में निवास कर रहे थे उनके घर में दो बहने एवं माता-पिता हैं।
श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा श्री दीपक सिंह जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किये और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की गयी।
शहीद कैप्टन स्व0 दीपक सिंह जी श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पूर्व गोपनीय सहायक सेवानिवृत्त श्री महेश सिंह के सुपुत्र थे। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद स्व0 दीपक सिंह जी का यह सर्वोच्च बलिदान देश ही नहीं उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
इस दुःखद क्षण में समस्त उत्तराखण्ड पुलिस परिवार श्री महेश सिंह जी के साथ खड़ा है। हम इस शोक में भागीदार हैं और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें