श्री बदरीनाथ धाम:
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी एवं तिमुंडिया वीर के पश्वा भरत बैंजवाड़ी (59) का बीते बृहस्पतिवार 29 अगस्त को जौलीग्रांट अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। आज उनका अंतिम संस्कार विष्णु प्रयाग घाट जोशीमठ में किया जा रहा है।
श्री बदरीनाथ धाम यात्रा से पहले यात्रा की कुशलता हेतु आयोजित होनेवाले वीर तिमुंडिया आयोजन में भरत बैंजवाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती थी।
उनके निधन पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति पदाधिकारियों तथा सभी कर्मचारियों ने शोक संवेदना जताई है।
श्री बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी,मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, मंदिर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट सहित सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने शोक जताया है।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि भरत बैंजवाड़ी के गांव सुनील (जोशीमठ ) में शोक की लहर है। वहीं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ देवपुजाई समिति संरक्षण/ पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, सुशील डिमरी रामप्रसाद थपलियाल सहित जोशीमठ के समस्त कर्मचारियों तथा देवपुजाई समिति तथा स्थानीय लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें