Halloween party ideas 2015


Review of Sanya dhaam  by minister joshi


देहरादून:


 सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में सैन्य धाम निर्माण के संबंध में सैनिक कल्याण तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

    सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 


उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को सैन्य धाम के निर्माण कार्यों को तेजी से करने तथा उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशन के क्रम में 15 अक्टूबर तक किसी भी हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मंत्री ने अधिकारियों को सैन्य धाम के म्यूजियम में सभी शहीदों के चित्र लगाएं जाने के भी निर्देश दिए।

    सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के भी निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उन्होंने सैन्य धाम की भव्यता एवं दिव्यता का विशेष ध्यान देने तथा निर्माण कार्य में इस्तेमाल सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा सैन्य धाम का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। मंत्री ने कहा देशभर के स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा यह सैन्य धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 

    उन्होंने कहा सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। उन्होंने कहा भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों की पूजा की जाती है, बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह का मंदिर का निर्माण सैन्य धाम में किया जा रहा है। देश के प्रथम सीडीएस और उत्तराखण्ड का गौरव स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम पर सैन्य धाम का मुख्य गेट बनाया जा रहा है। मंत्री ने कहा निश्चित ही जब यह सैन्य धाम बनकर तैयार होगा यह जिस प्रकार चारों धामों के दर्शन करने के लिए देश भर से यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। ठीक उसी प्रकार सैन्य धाम को देखने के लिए भी देश-दुनिया से लोग यहां पहुंचेंगे और युवाओं के लिए प्रेरणा स्थल भी बनेगा। 

   इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.