नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्लास्टिक वेस्ट को अलग करने हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है ताकि एकत्रित प्लास्टिक को रिसाइकल कर उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सके।
इस क्रम में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा एमआरएफ केंद्र के माध्यम से प्लास्टिक बैंक तैयार किए गए हैं । इन प्लास्टिक बैंक को त्रिवेणी घाट, वीरभद्र मंदिर तथा आईएसबीटी परिसर में लगाया गया है । एक सप्ताह पूर्व लगाए गए इन प्लास्टिक बैंक में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक संग्रहित किया गया है जिसे एमआरएफ सेंटर के माध्यम से रीसायकल के लिए भेजा जा रहा है ।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर वासियों से अपील की गई है कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर डोर टू डोर वाहन को दें। सार्वजनिक स्थानों मे भी प्लास्टिक को इधर-उधर ना फेंके बल्कि नगर निगम के प्लास्टिक बैंक तथा डस्टबिन में डालें।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है।
लेकिन कुछ लोगों द्वारा प्रतिमाह ₹50 यूजर चार्ज ना देने के कारण इस प्रकार से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डाला जा रहा है जो कि अत्यंत खेद जनक है।
नगर निगम द्वारा इस जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। इसके पश्चात जो भी व्यक्ति कूड़ा डालते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
कृपया ऋषिकेश नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें