हर्रावाला :
वार्ड नंबर 97 में मुख्य अतिथि विधायक श्री बृज भूषण गैरोला , विशिष्ट अतिथि निवर्तमान महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा और विशिष्ट अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौडाई विद्यार्थी द्वारा वृक्षारोपण किया.
डॉक्टर वंदना स्वामी की प्रयासों से और निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार , मंडल महामंत्री तरुण और मंडल कार्यकारिणी के सभी दायित्व धारी पदाधिकारी तथा स्थानीय विंडलास समिती में निवासरत अध्यक्ष श्री काला , उपाध्यक्ष किशोर बौडाई जी , श्री गौरव और थपलियाल , खरोला भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कोतवाल , श्री वाजपेई एवम तमाम बुद्धिजीवी लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
संगोष्ठी में #एक_पेड़_मां_के_नाम प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक आह्वान अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु सभी भाइयों बहनो को जागरूक किया गया।
सभी अतिथियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर चर्चा की गई।
उसके बाद वार्ड नंबर 97 में विधायक श्री गैरोला के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
नगर निगम के वेस्ट कलेक्शन में मा 0 विधायक जी Brijbhushan Gairola जी भाई साहब, निवर्तमान महापौर श्री उनियाल गामा जी और प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नेत्री सुनीता बौडाई विद्यार्थी जी ने पार्षद विनोद कुमार जी तथा विंडलास सोसाइटी अध्यक्ष श्री काला जी, उपाध्यक्ष श्री किशोर बौडाई जी , समिती मेंबर्स ने मिलकर पौधों का रोपण किया। उसके बाद कार्यक्रम में स्कूल से आए हुए बच्चों नगर निगम द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता अभियान के तहत जानकारियां दी गई।
भाजपा वरिष्ठ नेत्री प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी ने गीला कूड़ा, सूखा, कूड़ा और अन्य हानिकारक वस्तुओं के लिए बिन के रंगों सहित उनको जानकारी दी और ई वेस्ट के लिए ब्लैक बिन का इस्तेमाल करते हैं। उस विषय पर भी बच्चों के साथ में जानकारियां साझा की बच्चों को ई वेस्ट के बारे में जागरूक किया।
स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और सभी विश्व से हम किस तरीके से वेस्ट को रिसायकल करके क्या-क्या उपयोगी चीजें बना सकते हैं। उस विषय में सब जानकारियां दी और पूरे कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण तथा समीक्षा की।
एक टिप्पणी भेजें