नेक्स्ट एवोल्यूशान ऑफ़ वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी (न्यू ) संस्था द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामाहिम राज्यपाल को राष्ट्रीय ध्वज के हो रहे अपमान के सन्दर्भ में पत्र भेजा ।
अपनी बात को निम्न प्रकार से रखा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने बाद से प्रत्येक भारत के नागरिक को गोरवनित महसूस करने के लिए हर घर तिरंगा लगाए जाने के एक विशेष अभियान को पूर्ण देश में चलाया गया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एवं इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस से एक सप्ताह पूर्व से ही हर घर तिरंग लगाए जाने का अभियान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारिओं व कार्यकर्ताओ द्वारा जोरो शोरो से शुरू कर दिया जाता है मुख्य तौर पर देखा जाता है कि स्वतंत्रता दिवस,गड्तंत्राता दिवस समाप्त हो जाने के उपरांत भी लोग राष्ट्रीय ध्वज को अपने वाहनों,प्रतिष्ठानों एवं घरों की दीवारों छत से नहीं उतरते जो की पूर्ण रूप से झंडे का अपमान है कुछ समय उपरांत तिरंगा क्षतिग्रस्त या फिर आपत्तिजनक स्थिति में कहीं गंदी नाली या लोगों के पांव के नीचे सड़क पर गिरा देखने को मिलता है
उत्तराखंड के प्रत्येक दूसरे से तीसरे घर का युवा नौजवान सेना में है देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात भारतीय सैनिकों द्वारा अपने प्राणों की आहुति बलिदान के रूप में देकर देश के मान सम्मान को बढ़ाया जाता है ।
हज़ारो की संख्या में भारतीय सैनिकों ने देश के सर्वश्रेष्ठ सम्मान राष्ट्रीय ध्वज के सामान के लिए शहीद होगये पर तिरंगे का सम्मान को गिरने नही दिया (स्वयं तिरंगे में लिपटकर अपने घरों को लौटे) तो वहीं दूसरी ओर आम जनता द्वारा चंद रुपए खर्च कर तिरंगा खरीद कर केवल 2 दिन के लिए देशभक्ति दिखाई जाती उसके उपरांत क्षतिग्रस्त हालत में दर दर फिरता रहता है।
बिंदु संख्या दो अधिकांश चार पहिया बड़े वाहनों (टेम्पू, ट्रवेलेर, बस, ट्रक,ट्रॉली,गाड़ियों) में राष्ट्रीय ध्वज सदैव गलत रूप से चित्रित या धूमिल देखने को मिलता है जो की पूर्ण रूप से गलत है
इस सन्दर्भ में पुलिस विभाग को या गैर सरकारी संस्थाओ को इस विषय पर मॉनिटरिंग किए कि बात को कहा एवं राज्यपाल से मांग की मामले कि गंभीरता को तत्काल प्रभाव से देखते हुए इस विषय पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम (कानून) जनहित में लाए जाने की बात को रखा
एक टिप्पणी भेजें