Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Doiwala municipal promoted to A grade


नगर पालिका डोईवाला को ग्रेड ए श्रेणी में उच्चीकृत  किए जाने के संबंध में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का डोईवाला में भव्य स्वागत आम जनता द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला पूर्व राज्य मंत्री करन सिंह बोहरा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नगीना रानी, एसडीएम एवं प्रशासक नगर पालिका अपर्णा, अधिशासी नगर पालिका उत्तम सिंह , व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश वासन  , राजेन्द्र तड़ियाल , कविता शाह आदि उपस्थित रहे।


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नगरवासियों, राजनेताओं, पूर्वसभासदों, जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों आदि ने शॉल ओढ़ाकर  सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.