ऋषिकेश ;
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पोलेंड में नदी में नहाने के दौरान डूबे युवकों के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से दोनों युवकों के पार्थिव शरीर को जल्द भारत लाया जा रहा है।
बीस बीघा गली नंबर तीन में पहुंचे डा. अग्रवाल पोलेंड में नदी में डूबे दीपक राणा और अनिकेत नेगी के परिजनों से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों के परिजनों से पूरा घटनाक्रम जाना। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।
डा. अग्रवाल ने परिजनों को बताया कि दोनों युवकों के शव भारत लाने के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। जल्द उनका शव भारत लाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, कस्तूरी चौहान, रामेश्वरी चौहान, शशी राणा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें