Halloween party ideas 2015


 डोईवाला ;


MBBS fourth year student committed suicide

दिनांक 09.08.2024 को 112/जिला नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत गुरूद्वारा रोड प्रेमनगर बाजार, डोईवाला मे एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गयी है.


 प्राप्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया, मौके पर पहुचंने पर पुलिस द्वारा जांच करने पर जानकारी हुयी कि हर्ष पुत्र श्री ओमवीर सैनी निवासी गुरूद्वारा रोड प्रेमनगर, कोतवाली डोईवाला, देहरादून उम्र 22 वर्ष द्वारा अज्ञात कारणो से अपने घर के कमरे मे छत मे लगी एंगल पर चादर से फंदा लगाकर फांसी लगायी गयी है, जिसको 108 एम्बूलेन्स द्वारा  CHC डोईवाला भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। दौराने जाँच जानकारी हुयी की मृतक हर्ष उपरोक्त यूक्रेन से एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष मे अध्यनरत् था तथा मृतक दिनांक 11 जुलाई 2024 को अपने घर डोईवाला आया था, मृतक को वापस यूक्रेन दिनांक 13.08.2024 को जाना था । मृतक द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणो की स्पष्ट जानकारी नही हो पायी है । डोईवाला पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.