Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:

Illegal  Liquor with car caught in shyam our rishikesh area

 क्षेत्र के युवाओ  ने पिछले तीन महीनों से अवैध शराब के खिलाफ एक अभियान छेड़ा हुआ है. इस अभियान के तहत रविवार को श्यामपुर फाटक पर एक बड़ी कार्रवाई सामने आयी है.

 जहां ऋषिकेश क्षेत्र के युवाओ  ने एक आल्टो कार में लायी जा रही 30 पेटी अंग्रेजी शराब को पकड़ा.

 इस कार का नंबर UA 06 C 8980 है और इसके शीशों पर प्रतिबंधित काली फिल्म लगी हुई थी, जो नियमों का उल्लंघन है।


घटना के अनुसार, श्यामपुर फाटक बंद होने के कारण आल्टो कार वहां रुकी हुई थी.

 इसी बीच  स्थानीय युवा सुरेंद्र सिंह नेगी, सूरज कुकरेती, योगेश और अन्य युवा शामिल थे .

उन्होने  संदिग्ध कार को देखा और उसे रोकने का प्रयास किय.

 जैसे ही स्थानीय युवा  कार के पास पहुंचे, कार का चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। कार की जांच के दौरान उसमें 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो कि एक ही ब्रांड की बताई जा रही है.

सुरेंद्र सिंह नेगी के अनुसार, कार को पकड़कर शराब के साथ पुलिस के हवाले कर दिया गया

 पुलिस ने कार और शराब को कब्जे में लेकर श्यामपुर चौकी में जमा कर दिया है.

 इस घटना की जानाकारी की  सूचना मिलने के बाद  जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान भी मौके पर पहुंचे और शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाही  की मांग की.


इस मामले में सोशल मीडिया पर भी घटना की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें युवाओ  द्वारा की गई कार्रवाई को दिखाया गया है. सुरेंद्र सिंह नेगी ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर पोस्ट भी साझा की है .


जहा इस घटना ने पुलिस और आबकारी विभाग पर सवाल खड़े कर दिए हैं, कि कैसे इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी हो रही है, और क्यों प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.